प्यार ब्लैकमेलिंग और मौत, 16 साल बड़े टीचर से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, गूगल पर ढूंढी थी आसान मौत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 28, 2023

Indore News: इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक टीचर ही अपनी छात्रा के लिए मौत की वजह बन गया था। दरअसल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद 10-11 ग्रैंड होटल में नवविवाहिता ईशा जैन सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और आरोपी ने खुद सरेंडर किया है, जो कि ईशा जैन से 16 साल बड़ा और कोई नहीं उसका ट्यूशन मास्टर संदीप तोमर है।

आरोपी ट्यूशन मास्टर पर नवविवाहिता ईशा जैन को मैसेज कर ब्लैकमेल करने का आरोप मास्टर से तंग आकर ईशा जैन ने 6 मई को आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि नवविवाहिता ईशा जैन के इतने बड़े कदम उठाने के बाद से ही ट्यूशन मास्टर फरार चल रहा था। इस पूरे मामले को लेकर परिवार वाले पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं और इस मामले की बारीकी से जांच करने की बात कह रहे हैं।

प्यार ब्लैकमेलिंग और मौत, 16 साल बड़े टीचर से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, गूगल पर ढूंढी थी आसान मौत

परिवार वालों का कहना है कि सुसाइड करने के लिए ईशा के पास जहर कहां से आया इस मामले से जुड़ी हर एक कहानी को बारीकी से सुलझाया जाए। जब पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की जांच की गई तो इतने पता चला है कि ईशा जैन ने सुसाइड करने के तरीकों को गूगल से सर्च किया था बताया जाता है कि यह सर्फिंग उसने 3 मई को की थी मतलब ईशा पहले से ही सुसाइड करने का प्लान बना चुकी थी।

इतना ही नहीं 3 में को ही ईशा ने अपनी नंद से भी बात की थी। लेकिन इसके दो दिन बाद उसने अचानक सुसाइड कर लिया। इधर आरोपी ट्यूशन मास्टर ने वकील की मदद से कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की है और पूरा इल्जाम ईशा जैन के ससुराल वालों पर और उसके पति पर थोपने की कोशिश की है। बताया जाता है कि आरोपी संदीप में ईशा को 3 लाख मैसेज किया किसी को सबूत बनाते हुए ईशा की तरफ से पर भी कर रही वकील ने कोर्ट को जानकारी दी जिसके भी हाफ पर जमानत को खारिज कर दिया गया है।

ईशा जैन सुसाइड मामले में कोर्ट के सामने कई पक्ष रखे गए जिसमें यह भी एक बड़ी बात है कि ईशा जब घर से निकली थी तो उसके पास कुछ नहीं था बताया जाता है कि जिस मोबाइल फोन को ईशा उपयोग करती थी वह संदीप तोमर इस्तेमाल करता था। इतना ही नहीं इस में लगी हुई सिम कार्ड भी कोचिंग सेंटर में काम करने वाले संतोष नामक युवक की आईडी पर ली गई थी। संदीप और ईशा के बीच में डेटिंग गेट पर भी काफी सारी बातें हुई जिसके भी मैसेजेस को सबूत के तौर पर रखा गया है।

बताया जाता है कि शादी होने के बावजूद भी संदीप जो कि ट्यूशन मास्टर है। वह इशिता जैन का पीछा नहीं छोड़ रहा था। ऐसे में नवविवाहिता ने परेशान होकर मौत को भी गले लगा लिया बताया जाता है कि ट्यूशन मास्टर ने 6 साल में ईशा को तीन लाख से ज्यादा मैसेजेस किए हैं ट्यूशन मास्टर ईशा को ऑनलाइन तरीके से ब्लैकमेल और प्रताड़ित करने की लगातार कोशिश कर रहा था।