इंदौर एयरपोर्ट परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 5 करोड़ रूपए किए स्वीकृत

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: November 23, 2022

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से इंदौर एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण के लिये 5 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह राशि स्वीकृत की है। इंदौर में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाना है। मंत्री सिलावट ने केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से एयरपोर्ट परिसर में किये जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिये राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया था। मंत्री श्री सिलावट के आग्रह पर एयरपोर्ट परिसर के सौंदर्यीकरण के लिये 5 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों उक्त महत्वाकांक्षी आयोजनों के मद्देनजर एयरपोर्ट परिसर में की जाने वाली तैयारियों को लेकर संभागायुक्त, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट परिसर में नवीन निकासी मार्ग बनाये जाने, निकासी मार्ग पर नवीन द्वार बनाये जाने, आगन्तु्क हाल एवं टायलेट्स का रख रखाव संबंधी कार्य, एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के आंतरिक एवं बाहरी भाग में पेंटिंग कार्य एवं विद्युत साज सज्जाा करने, सेल्फी पाइंट बनाने, आगन्तुक कक्ष के बाहर ग्रीन वार्टिकल वॉल का निर्माण, नवीन निकासी द्वारा के समीप कार पार्किंग स्थल का निर्माण आदि कार्य करवाये जाने का निर्णय लिया गया था। 5 करोड़ रूपये राशि स्वीकृत होने से एयरपोर्ट परिसर की सूरत बदलेगी। इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इंदौर नगर पालिक निगम के माध्यम से सौंदर्यीकरण के कार्य किये जाएंगे।

इंदौर एयरपोर्ट परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 5 करोड़ रूपए किए स्वीकृत

मंत्री तुलसीराम सिलावट ने यह राशि इस महत्वपूर्ण समय में स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है