उज्जैन नगर के वासियों के लिए आई बड़ी खुशखबर अब आधार कार्ड दिखा कर महाकाल मंदिर में भक्तजन कर सकेंगे प्रवेश। गेट नंबर एक अवंतिका द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। महाकाल प्रशासक ने महापौर और पार्षदों के आधार कार्ड देखकर प्रवेश दिया। सालो से शहर में रहने के बाद भी दर्शन नहीं करने वाले श्रद्धालु खुश दिखाई दिए।
breaking newsइंदौर न्यूज़

उज्जैन वासियों के लिए बड़ी खुशखबर, अब ये कार्ड दिखाकर महांकाल मंदिर में मिलेगा प्रवेश

By Bhawna ChoubeyPublished On: July 11, 2023
