भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, तीन हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 17, 2024

भिंड : भिंड जिले के लहार में लोकायुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपित पटवारी जितेंद्र सोनी रुरई हल्के में पदस्थ है और जमीन बंटवारे के लिए एक ग्रामीण से साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

जानकारी के अनुसार, रुरई गांव निवासी राजबहादुर अपनी जमीन का बंटवारा करवाना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए कई बार पटवारी जितेंद्र सोनी से संपर्क किया, लेकिन पटवारी ने बार-बार टालमटोल करते हुए रिश्वत की मांग रखी। मजबूर होकर राजबहादुर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई।

भिंड में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, तीन हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त ने राजबहादुर की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रिकार्डिंग सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद राजबहादुर के माध्यम से पटवारी को रिश्वत देने की तारीख और समय तय किया गया।

शुक्रवार को तय समय पर राजबहादुर जनपद पंचायत के सामने वाली गली में पहुंचे और पटवारी जितेंद्र सोनी को साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत दी। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे हाथ में लिए, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई जारी

इस घटना के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी जितेंद्र सोनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में पटवारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।