वायु अग्निवीर भर्ती : रोजगार संचालनालय ने आवेदन मांगे ऑनलाइन, यहां से करे पंजीकरण

rohit_kanude
Published:

उज्जैन। भारतीय वायुसेना अग्निवीर योजना के उम्मीद्वारों के लिए उज्जैन रोजगार संचालनालय ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इसमें ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि बुधवार 23 नवम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक पंजीकरण करना होगा। इच्छुक आवेदक वेब साइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

इसके लिये युवा जिनका जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 के मध्य हुआ है, वे आवेदन करने के लिये पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी जानकारी उपरोक्त वेब साइट से प्राप्त की जा सकती है। सम्बन्धित लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।