Bollywood : विजयपथ से भोला तक तब्बू-अजय देवगन का 9 फिल्मों का सफर, एक्ट्रेस ने शेयर की नई फिल्म की तस्वीर

Shivani Rathore
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) में बनने वाली फिल्मों में कई जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्हे सिनेमा प्रेमी दर्शकों के द्वारा बहुत ही अधिक पसंद किया जाता रहा है। ऐसी ही एक जोड़ी है अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) और अभिनेत्री तब्बू की। इन दोनों फिल्म अभिनय के सुप्रसिध्द कलाकारों के द्वारा साथ में की गई फिल्मों में इनकी जोड़ी को भारतीय दर्शकों के द्वारा बहुत ही अधिक पसंद किया जाता रहा है।

Also Read-Health : खाने में ज्यादा नमक से होता है हड्डियों को नुकसान, इन चीजों से भी होती है कैल्शियम की कमी

विजयपथ से लेकर भोला तक 9 फिल्मों का सफर

तब्बू और अजय देवगन ने अबतक साथ में 9 फिल्मों में काम किया है। दोनों ने साथ में पहली बार वर्ष 1994 में फिल्म विजयपथ में काम किया था, जोकि भारतीय दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद की गई थी। इसके अलावा ‘यू, मी और हम’ (2008) ‘शिवाय’ (2016), तक्षक ‘रनवे 34’ ,दृश्यम, ‘हकीकत’ ‘तक्षक’ ‘गोलमाल अगेन’ सहित कुल 9 फिल्मों में दोनों साथ में काम कर चुके हैं, जिनमें लगभग सभी फ़िल्में भारतीय दर्शकों के द्वारा पसंद की गई हैं।

Also Read-Sports : लुसाने डायमंड लीग के लक्ष्य पर लगा नीरज चोपड़ा का भाला, बने खिताब जीतने वाले पहले भारतीय

शेयर की नई फिल्म की तस्वीर

फिल्म अभिनेत्री तब्बू ने अभिनेता अजय देवगन के साथ अपनी नई फिल्म भोला की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय देवगन कुछ इशारा कर रहे हैं और तब्बू उस ओर देख रही हैं । अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर शेयर करते हुए तब्बू ने केप्शन में लिखा है कि ‘देखो ! हमने साथ में अपनी 9वीं फिल्म पूरी कर ली है। ‘