बच्चन परिवार की होली रही बेरंग, रिश्तों में आई दरार से आराध्या भी नहीं मना पाई होली

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर होली के मौके पर दोनों के सोशल मीडिया पर तस्वीरें न पोस्ट करने से अफवाहें उठ रही हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनके रिश्ते में जो तनाव है, उसने होली के रंग को फीका कर दिया हैं।

swati
Published:

Aishwarya Abhishek Grey Divorce : बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बार होली के मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर शेयर नहीं की, जिससे फैंस के बीच इनकी शादी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते आए हैं। खासकर अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ उनकी खुशहाल तस्वीरें अक्सर देखने को मिलती थीं। लेकिन इस बार होली पर उन्होंने एक भी तस्वीर नहीं पोस्ट की, जो उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली बात थी।

ऐश्वर्या और आराध्या के साथ कभी जमकर खेलते थे होली

एक समय था जब अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ होली खेलते हुए खूब तस्वीरें शेयर करते थे। ये तस्वीरें उनके फैंस के बीच भी बेहद पॉपुलर थीं और अब वो तस्वीरें पुरानी यादों की तरह मन में ताजा हो जाती हैं।

अमिताभ बच्चन भी साझा करते थे होली की यादें

बच्चन परिवार के बड़े सदस्य, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते थे। इन तस्वीरों में परिवार के हर सदस्य की मुस्कान और खुशियां दिखती थीं, लेकिन इस बार न तो अभिषेक और ऐश्वर्या की तस्वीर आई और न ही उनकी बेटी आराध्या के साथ कोई होली पिक।

क्या ग्रे-डिवोर्स की वजह से होली में आई उदासी?

इस बार की होली में फैंस को अभिषेक और ऐश्वर्या के परिवार की तस्वीरों का इंतजार था, लेकिन यह इंतजार निराशाजनक साबित हुआ। इस पर लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या उनके रिश्ते में तनाव है? क्या उनकी होली इस बार फीकी रही क्योंकि वे एक-दूसरे से अलग थे? अफवाहें फैल रही हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से उनकी बेटी आराध्या की होली इस बार बेरंग रही।