विंध्य में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, BSP में होंगे शामिल

Share on:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही पार्टियों में खलबली मची हुई है। भारतीय जनता पार्टी को आए दिन कई बड़े झटके लग रहे हैं। आज भी दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वही एक ने तो कांग्रेस का दामन भी थाम लिया है। बता दे कि, पार्टी की विचारधारा से नाराज चल रहे रामकिशोर शुक्ला ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।

इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि, सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी के दावेदार सुभाष शर्मा उर्फ डोली ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से वे अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं।

डोली ने अपना त्याग पत्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और जिला अध्यक्ष को भेज दिया है। गौरतलब है कि, चित्रकूट विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है। इस बात से डोली नाराज चल रहे थे। उन्होंने इस्तीफा देते हुए चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। डोली 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के दो दिन पहले कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीएसपी में शामिल हो सकते हैं।