बिग बॉस ओटीटी 2 ने जारी की कन्टेस्टेंस की लिस्ट, ये सितारे होंगे शो का हिस्सा

bhawna_ghamasan
Published on:

अब जल्द ही बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है। पिछले बार इस शो को करण जौहर ने होस्ट किया था। लेकिन इस बार टीवी की तरह ओटीटी पर भी सलमान खान ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे। शो की स्ट्रीम डेट भी पहले ही सामने आ चुकी है। जब से बिग बॉस के दूसरे सीजन का ऐलान हुआ है तब से फैंस इस चीज को जानने के लिए उत्सुक है। कि आखिर बिग बॉस ओटीटी के घर इस बार कौन कौन सितारे की एंट्री होने वाली है हालांकि अब बिग बॉस के फैंस का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि अब कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठ चुका है।

 

इस तरह दिखाई कंटेस्टेंट्स की झलक

मंगलवार को मेकर्स ने जिओ सिनेमा एप पर एक वीडियो जारी करते हुए कंटेस्टेंट की पहली झलक दिखाई है। हालांकि किसी के नाम और चेहरे का खुलासा नहीं किया गया है। मेकर ने हाइड एंड सीक फॉर्मेट में कंटेस्टेंट की झलक दिखाई है। हालांकि इस बीच कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।

ये सितारे होंगे शो का हिस्सा

बिग बॉस से जुड़ी बड़ी खबरों पर नजर रखने वाले टि्वटर अकाउंट बिग बॉस_तक की तरफ से कंटेस्टेंट की लिस्ट शेयर की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अविनाश सचदेवा, आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया, पुनीत सुपरस्टार, बेबीका धुर्वे, फलक नाज, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, पलक पुरस्वानी, श्रुति सिन्हा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

आपको बता दें, कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। जियो सिनेमा पर जो वीडियो जारी किया है उसमें कंटेन को इंसान हुई और ब्रेकिंग न्यूज़ इस नाम से इंट्रोड्यूस किया गया है।

Read More:Rakhi Sawant को फिर हुआ प्यार, दुबई में ढूंढा नया पार्टनर