Rakhi Sawant को फिर हुआ प्यार, दुबई में ढूंढा नया पार्टनर

Deepak Meena
Published on:

Rakhi Sawant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा और ड्रामा कि उनके नाम से मशहूर और राखी सावंत आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ तहलका मचाती ही नजर आती है। राखी सावंत इन दिनों दुबई में अपनी लाइफ को एंजॉय करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में राखी दुबई में कभी शॉपिंग करती हुई नजर आती है तो कभी लोगों के साथ में मस्ती करती हुई।

राखी सावंत ने बतौर आइटम नंबर इंडस्ट्री में कदम रखे लेकिन आज वे सोशल मीडिया से काफी ज्यादा पॉपुलर है, हालांकि राखी सावंत का जीवन काफी परेशानियों भरा रहा है पिछले दिनों उन्होंने प्यार में मिले धोखे को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी बता दें कि आदिल खान जिनका राखी के साथ रिश्ता लंबा नहीं चला। आदिल से मिले धोखे के बाद राखी का दिल टूट चुका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने नए पार्टनर के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि दुबई में उन्होंने होटल भी खरीद लिया है, हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि  होटल दुबई वालों का ही है उनका नहीं है फिलहाल एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जिंदगी है प्यार आते जाते रहेंगे प्लेटफार्म सही होना चाहिए रेल तो आती जाती रहती है।

Also Read: कंगना ने बाटें शादी के इन्विटेशन कार्ड, बोलीं आप सब जरूर आइएगा