SBI YONO Account: टेक्नोलॉजी के इस दौर में तेजी से फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं आए दिन ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसमें लोगों के साथ लिंक के जरिए फ्रॉड हो रहा है और पल भर में ही बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मैसेज एसबीआई खाता धारकों के पास आ रहा है, जिसमें एसबीआई की योनो एप सर्विस से जुड़ा मैसेज लोगों के पास पहुंच रहा है।
जिसके साथ एक लिंक भी आ रही है यदि आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं। बता दें कि इस मैसेज में पैन कार्ड को अटैच करने की जानकारी दी जा रही है, जो कि पूर्ण रूप से गलत है जब इस मैसेज की पड़ताल की गई तो पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया कि बैंक की तरफ से इस तरह का कोई मैसेज ग्राहकों को शेयर नहीं किया गया है, यह मैसेज पूर्ण रूप से फर्जी है।
Also Read : SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगने वाला है बड़ा
यदि आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उस लिंक को ओपन ना करें नहीं तो आप भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं, बैंक कभी भी ऐसे लिंक के माध्यम से किसी की पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं लेता है। इसको लेकर बैंक द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है। वहीं इस विषय में केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) हमेशा लोगों को इस तरह के मैसेज से बचने की सलाह देता है।
हाल ही में जो मैसेज आ रहा है इसे पूर्ण रूप से फर्जी बताया है सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है फिलहाल में जो मैसेज लोगों के पास पहुंचा है पूर्ण रूप से फर्जी है। मैसेज की बात करें तो इसमें लोगों को एसबीआई की योनो सर्विस बंद होने की जानकारी दी जा रही है और इसमें पैन नंबर अपलोड करने को कहा जा रहा है जिस आदमी की लिंग कितनी जा रही है, जो कि पूर्ण रूप से फर्जी है आप इसमें धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
Also Read : 1 मार्च से बदल जाएगा इंदौर में बैंक खुलने और बंद होने का समय, जानें डिटेल