भोपाल में इन दिनों कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोमवार के दिन साढ़े चार हजार सैंपल की जांच में 15 मरीज मिले हैं। जिसके बाद लोग एक बार फिर चिंतित हो गए है। क्योंकि अचानक कोरोना के मामले तो बढ़ ही रही है वहीं एक और नए वेरिएंट का भी खतरा लोगों को चिंता में डाल रहा है।
दरअसल, अभी धीरे धीरे करके सब कुछ खुल रहा है और ऐसे में फिर कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के मन में दशहत कर रहे हैं। बता दे, भोपाल में जो मरीज सामने आए है वो औचक तौर पर लिए सैंपल और फीवर क्लीनिकों में लिए गए सैंपल की जांच में मिले हैं। ऐसे में अब सक्रिय मरीजों की संख्या अब 50 से ऊपर पहुंच गई है।
बीते रविवार को 47 मरीज थे। जो अब बढ़ चुके हैं। इन मामलो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि सक्रिय मरीजों में कोई गंभीर नहीं है। इनमें करीब 10 मरीज ही अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। आगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को आई रिपोर्ट में कुल 23 मरीज मिले हैं। जिसमें15 भोपाल के और बाकी दूसरे जिलों के हैं।
भोपाल में एक हफ्ते में मिले मरीज –
दिन – मरीज
29 -15
28 – 9
27 – 6
26 – 7
25 – 6
24 – 6
23 – 5