भय्यू महाराज आत्महत्या मामले को लेकर उनकी पत्नी आयुषी से विगत दिनों से पूछताछ चल रही थी इस बीच आज शुक्रवार को आयुषी का प्रतिपरीक्षण पूरा हो गया है। आयुषी से गई पूछताछ में इस आत्महत्या मामले में और भी बहुत सी बाते सामने आई है जिनमे से एक सुसाइड नोट भी है।
आयुषी से आज तकरीबन 2 घंटे तक चले इस प्रतिपरीक्षण में आयुषी का कहना है कि “महाराज और उनके बीच कभी कोई विवाद नहीं रहा, और सबसे बड़ी बात तो ये कि वे हमेशा हिंदी में लिखते थे, इसलिए में इस सुसाइड नोट को नहीं मानती क्योंकि ये इंग्लिश में लिखा था” आगे उन्होंने कहा कि ‘महाराज अच्छे चरित्र के व्यक्ति थे, और मार्च 2018 में महाराज के पास तीन करोड़ 90 लाख रुपये किसने भेजे थे और क्यों भेजे थे, इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’ साथ ही आयुषी ने दत्त जयंती में न जाने का कारण भी स्वीकारा है।
इस मामले में आयुषी का प्रतिपरीक्षण पिछले पांच सुनवाइयों में अधूरा रह गया था जिसके बाद आज शुक्रवार के दिन वे करीब 11:30 बजे जिला न्यायालय पहुंचीं, और ये प्रतिपरीक्षण संपन्न हुआ। साथ ही अब इस मामले में अब 9, 10 और 15 मार्च को सुनवाई होगी। आज आरोपित विनायक की और से अभिभाषक धर्मेंद्र गुर्जर और आरोपित शरद की तरफ से अभिभाषक आशीष चौरे ने प्रतिपरीक्षण किया। फ़िलहाल इस प्रकरण में अब तक 18 गवाहों के बयान दर्ज किये गए है।