मुंबई से सटे ठाणे में इंट्रीग्रल रिंग मेट्रो को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली है। इस मेट्रो की लंबाई 29 किमी तक होगी।
केंद्र सरकार ने उपचुनाव से पहले बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को बिहटा में एयरपोर्ट के लिए 1413 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में और बैठक में विकास कार्यों के लिए गए कई फैसलों की जानकारी दी।
बता दें बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।