छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चाओं में चल रहे हैं। कई लोग उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग उन पर आरोप भी लगा रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन ऐसे बयान देते हैं जो लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन जाते हैं।
बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ज्यादातर हिंदू राष्ट्र की मांग करते नजर आते हैं। उन्होंने कई बार हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़े-बड़े बयान दिए हैं। अब एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चाओं में आए हैं। अबकी बार उन्होंने क्षत्रियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बार क्षत्रियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने जब एक बार में ही इस धरती को क्षत्रियों से विहीन कर दिया था, तो यह 20 बार क्षत्रिय कहां से आए। यहां पर बहुत से बुद्धि और तर्क के के लोग ब्राह्मण और क्षत्रियों में आपस में टकराने के लिए उपाय करते रहते हैं कि भूमि 21 बार क्षत्रीय विहिन कर दी गई।
सिर्फ इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि जब एक बार ही क्षत्रियों को मार दिया गया तो 20 बार क्षत्रिय कहां से आए। उन्होंने कहा कि 21वीं बार की जरूरत क्या पड़ी? यह क्षत्रिय अचानक से प्रकट कहां से हो जाते हैं। बता दें बीते दिनों उमा भारती के कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जुबानी विवाद भी जमकर चर्चाओं में आया था।