भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव लगातार धूलधर पारियां खेल हैं। पाकिस्तान का सलामी क्रिकेटर बाबर आजम लंबे समय से टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग में नंबर-1 पायदान पर बने हैं। लेकिन अब उनका यह स्थान खतरे में हैं। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से उन्हें जोरदार टक्कर मिल रही है। संभव है कि, एशिया कप 2022 के दौरान ही सूर्यकुमार बाबर आजम से नंबर-1 टी20 बल्लेबाज का ताज छीन ले।
बाबर आजम 818 अंक के साथ टी20 इंटरनेशनल रैकिंग्स में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं। यहां दूसरे स्थान पर उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (796) हैं और तीसरा पायदान सूर्यकुमार यादव (792) का है। बाबर और सूर्या के बीच महज 24 अंक का फासला है। यह बहुत छोटा अंतर है, जिसे दो या तीन अच्छी पारियों में पाटा जा सकता है।
Also Read : Indore : क्राइम ब्रांच एक्शन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में धराए 6 आरोपी, जप्त की इतनी ब्राउन शुगर
एशिया कप 2022 में सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया तीन मैच खेलेगी। इसके बाद अगर वह फाइनल में पहुंच जाती है तो सूर्यकुमार को चौथा मैच भी खेलने का मौका मिल जाएगा। इन चार मुकाबलों में अगर सूर्या दो या तीन दमदार पारियां खेल गए तो वह नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन जाएंगे। हां, इसके लिए यह भी जरूरी होगा कि बाबर और रिजवान इस टूर्नामेंट में ज्यादा बेहतर न कर सके।
T20I में यादव का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च 2021 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह 25 मैच खेल चुके हैं. इन टी20 इंटरनेशनल मैचों में छह अर्धशतक और एक शतक के सहारे 758 रन जड़ चुके हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 39.89 और स्ट्राइक रेट 177.51 रहा है। एशिया कप में पिछले मैच में उन्होंने 26 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।