Indore : क्राइम ब्रांच एक्शन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में धराए 6 आरोपी, जप्त की इतनी ब्राउन शुगर

Share on:

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच)  निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

Read More : Britain: प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग आज खत्म, 5 सितंबर को तय होगा ऋषि सुनक का भविष्य

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, छत्रीपुरा क्षेत्र के गंगवाल बस स्टैंड के पास 03 व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले है।

जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना छत्रीपुरा की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होनें पूछताछ में अपना नाम (1).यज्ञांत कोष्टी पिता मनोज कोष्टी निवासी– जी 24सुदामा नगर इंदौर (2).ऋषभ पटेल पिता राजेश पटेल निवासी–1429 डी सेक्टर सुदामा नगर,इंदौर (3).कैलाश पिता छोटेलाल नामदेव निवासी– 770 अशोक नगर, बांगड़दा, एरोड्रम,इंदौर का बताया । आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 28 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।

Read More : Indore : CM शिवराज की कक्षा में बच्चों ने जानी आज़ादी की कहानी, भारत माता के जयकारों से गूंजा अभय प्रशाल

इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर की दूसरी सूचना मिली थी कि, परदेशीपुरा क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास mr-4 रोड इंदौर में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली है। जिसपर क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान से महिला आरोपी को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम (4).मंजू पति मुकेश पंवार निवासी– मकान नंबर 26 आदर्श बिजासन नगर परदेसीपुरा इंदौर बताया एवं पुलिस ने महिला आरोपी के पास से लगभग 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) सहित पकड़ा ।

एवं तीसरी कार्यवाही में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर की तीसरी सूचना मिली कि, संयोगितागंज क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम के सामने सांची प्वाइंट के पास में दो व्यक्ति के ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले है। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना संयोगितागंज की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के बताये स्थान से दोनो आरोपियों को पकड़ा, जिनने पूछताछ में अपना नाम आरोपी (5). दीपक पिता नारायण सोनी निवासी– 15 / 6 परदेशीपुरा इंदौर (6).आकाश पिता घनश्याम गुर्जर निवासी 14/6 परदेशीपुरा इंदौर बताया एवं दोनो आरोपी के पास से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) पकड़ा।

दोनो आरोपियों को अपराधिक जानकारी निकलते आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट , एनडीपीएस एक्ट ,लड़ाई झगड़े, जान से मरने की धमकी देने, जैसे गंभीर अपराध जिसमे आकाश के 04 एवं दीपक के 13 अपराध पहले से पंजीबद्ध है । तीनों प्रकरण के 06 तस्कर आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 80 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रुपए) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना छत्रीपुरा, थाना परदेशीपुरा एवं संयोगितागंज में एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक की जा रही हैं।