टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले आकाश विजयवर्गीय, पार्टी के हर आदेश का करूंगा पालन

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची में ऐसे उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिसने मध्यप्रदेश के राजनीति को काफी हद तक पलट दिया है विपक्षी पार्टियों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ गया है।

बीजेपी ने अपने ऐसे दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है, जो कि पहले से ही बड़े होने पर मौजूद है। ऐसे में इंदौर एक नंबर से कैलाश विजयवर्गीय को मौका मिला है। पिता को टिकट मिलने के बाद अब आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलना असंभव माना जा रहा है। इस बीच आकाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि पार्टी के हर आदेश का पालन करूंगा।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे यहां भी कहा कि उनके पिता इंदौर एक नंबर विधानसभा से 100000 वोटो से जीतेंगे। हालांकि अपनी टिकट को लेकर उन्होंने कोई भी बातें नहीं कही है पहले भी उन्होंने कहा था कि जो पार्टी फैसला करेगी वहीं उनके लिए मान्य होगा। आकाश विजयवर्गीय इंदौर तीन नंबर से विधायक हैं।

आकाश विजयवर्गीय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे पिता विकास पुरुष हैं और उन्हें विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाए जाने से पूरे प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशी हो रही है। मेरे पिता का जनता से भी सीधा जुड़ाव है।” उन्होंने पिता की जीत के साथ मध्य प्रदेश में भाजपा की 150 प्लस सीट का दावा भी किया है।

इंदौर विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पीटीआई से कहा, “इस संसार में हर व्यक्ति अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश के सियासी करियर की बलि चढ़ा दी है और निजी महत्वाकांक्षा के चलते वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं।” मध्यप्रदेश का सबसे चर्चित मुकाबला इंदौर एक नंबर विधानसभा से होने वाला है।