Amazon ने निफ इनक्यूबेशन एंड एंट्रप्रेन्योरशिप काउंसिल के साथ समझौतापत्र पर किया हस्ताक्षर

Share on:

नई दिल्ली: आज एमेज़ाॅन इंडिया (Amazon India) ने भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की स्वायत्त संस्था, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (निफ) की मेजबानी में काम करने वाले टेक्नाॅलाॅजी बिज़नेस इनक्यूबेटर, निफ इनक्यूबेशन एंड एंट्रप्रेन्योरशिप काउंसिल (निफीएंट्रेसी) के साथ एक समझौतापत्र पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते के तहत ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर पर इनोवेशन, स्थानीय अर्थव्यवस्था, और आजीविका को गति दी जाएगी।

Must Read : द ग्रेट इंडियन मर्डर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी

‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्य के अनुरूप, इस साझेदारी का लक्ष्य इनोवेशन को प्रोत्साहित कर भारत में लाखों लोगों के लिए आजीविका के अवसरों का निर्माण करना है। यह समझौतापत्र माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद किया गया है ताकि स्टार्टअप्स देश के दूरदराज के इलाकों में पहुंच सकें।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews