गणेश चतुर्थी पर सोने के साथ ही चांदी में भी आई चमक, देखिये आज के लेटेस्ट रेट

pallavi_sharma
Published on:

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को सोने चांदी की कीमतें उलटफेर दिखाई दिया। आज  को सराफा बाजार में सोने चांदी की नई कीमतें जारी हुईं। आज सोना (22 कैरेट) मंगलवार की बंद कीमत पर खुला वहीं चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ते भाव पर ओपन हुई।

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी की कीमत में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. सोने-चांदी की कीमत में मामूली इजाफा दर्ज किया गया है. बीते दिन रेट्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 60 रुपये महंगा होकर 51325 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स भी 49 रुपये बढ़कर 54365 रुपये हो गए हैं. बताते चलें कि बीते दिन 999 प्योरिटी वाला सोना 51265 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि चांदी की कीमत 54316 रुपये थी.

Also Read – Ganesh Chaturthi 2022: बाप्पा पर भी चढ़ा RRR का क्रेज, राम चरण के फिल्मी अवतार में नजर आए गजानन 

रोजाना दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना महंगा हुआ है, जबकि 995 शुद्धता का सोना भी 60 रुपये महंगा हो गया है. 916 शुद्धता के सोने के दाम 55 रुपये बढ़ गए हैं. 750 शुद्धता का सोना 45 रुपये महंगा हुआ वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स आज 35 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 49 रुपये महंगी हुई है.

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.