खानपान के साथ इंदौर की जनता का इंस्ट्राग्राम को लेकर भी एक टेस्ट है, यहां की जनता सोशल और अच्छे कार्य की सराहना संबंधित पोस्ट को करती है पसंद – Mayank Bhawsar indori gram

Share on:

इंदौर। मैने 2016 में अपने पेज की शुरुआत से लेकर 55 हजार फॉलोअर तक किसी को अपने पेज के बारे में नहीं बताया फिर अचानक किन्हीं कारणों से 2018 में मेरा पेज ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद मन बैठ गया कि कैसे होगा फिर से इतने सारे फॉलोअर्स पेज पर आना मुश्किल है। लेकिन दोबारा यह तय किया कि फिर से मेहनत करते हैं। अपनी मेहनत और कंटेंट की बदौलत फिर से पेज पर फॉलोअर बढ़ने लगे जब 55 हजार फॉलोअर हो गए तो अखबार में इंटरव्यू होने लगे। शुरुआत में मैने किस को नहीं बताया कुछ समय बाद जब इंदौर पुलिस ट्रैफिक ने सोशल इनफ्लुएंसर मीट में मुझे इंदौर सोशल कोप बनाया तब मैंने मम्मी पापा को बताया कि मुझे पुलिस बुला रही है तो वह शॉक्ड हो गए फिर मैंने बताया कि मैं इंस्टा पेज पर काम करता हूं तो वह बहुत ज्यादा खुश हुए और कहा कि जो करो अच्छे से करो।यह बात इंदौरी ग्राम इंस्टा पेज के ओनर मयंक भावसार रंगवाला ने अपने साक्षात्कार के दौरान कहीं।

सवाल. इंदौरी ग्राम पेज की शुरुआत कैसे हुई

मैं राजगढ़ के जीरापुर से हूं इंदौर पढ़ाई करने के लिए आया था मैंने इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की इसके बाद एमटेक उज्जैन से किया। कॉलेज प्लेसमेंट सेल में मैंने हिस्सा नहीं लिया। 2016 में पढ़ाई के दौरान अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया शुरुआत में तो बहुत दिक्कत आई लेकिन आज इंदौरी ग्राम पेज पर 1 लाख 40 हजार फॉलोअर है। पढ़ाई के दौरान गवर्नमेंट जॉब की तैयारी भी कर रहा था उस दौरान जब शहर में कहीं भी कुछ खाने पीने या घूमने बाहर जाता था तो मेरी आदत थी कि मैं एक छोटा वीडियो बनाकर अपने खुद के निजी पेज पर डाल दिया करता था उस को लोग पसंद करते थे फिर कुछ दोस्तों ने और हमने तय किया कि मुझे अपना पेज बनाना चाहिए जो कि स्पेशल इंदौर को लेकर कंटेंट्स अपलोड करना चाहिए। फिर धीरे-धीरे शहर में स्वच्छता को लेकर माहौल बनने लगा इसको लेकर भी मैंने विडियो अपलोड करना स्टार्ट किया।

सवाल. इंस्टाग्राम पर कंटेंट को लेकर शहर की जनता का क्या टेस्ट है

जवाब. मुझे इंस्टाग्राम में 7 साल का अनुभव हो चुका है अगर बात पहले की और आज की करी जाए तो पहले के मुकाबले आज इंस्टाग्राम में काफी बदलाव हो गए हैं। अब पहले के मुकाबले बेहतर कंटेंट को चुनना, और हमेशा एक्टिव रहना होता है। जो कि क्रिएटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। अगर बात इंदौर के कंटेंट टेस्ट की करी जाए तो यहां के लोग ज्यादातर सोशल और किसी अच्छे कार्य की सराहना से संबंधित कंटेंट पसंद करते हैं अगर वीडियो स्वच्छता को लेकर हो तो उस पर अच्छी रिच मिलती है। कई बार कुछ वीडियो डालने के बाद व्यू और लाइक नहीं बढ़ने से लोग वीडियो को डालना कम या बंद कर देते हैं। जिस वजह से इंस्टाग्राम पेज उसे डाउन कर देता है। इसी के साथ आज हाई क्वालिटी कैमरा ड्रोन और इनसे वीडियो बनने लगी है इस वजह से कई क्रिएटर के पास इक्विपमेट नही होने की वजह से अच्छी रिच नहीं मिल पाती है अब पहले के मुकाबले कॉम्पिटीशन बढ़ गया है।

Read More : Aishwarya Rai स्टारर PS2 ने Salman Khan की फिल्म KKBKKJ को दी कड़ी मात, पहले ही दिन में की इतनी कमाई, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

सवाल. किस तरह की चुनौतियां आपके सामने आई और उनसे किस तरह से डील की

जवाब.जब सारी चीजें सही तरीके से सेट हो गई थी तो 2021 में मम्मी की डेथ हो गई। इस बार दोबारा मन बैठ गया जब मम्मी की अंत्येष्टि कर घर लौटे उस दौरान कोविड की वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान थे किसी का फोन आया कि उन्हें ब्लड और बेड की जरूरत है आप अपने पेज के माध्यम से उनकी मदद करें मैंने अपने पेज पर पोस्ट डाली इसके बाद लगातार यह सिलसिला चलता रहा। उस दौरान वीडियो तो बनाना नहीं हो पाया लेकिन लोगों की सेवा के लिए हमेशा अपने पेज पर पोस्ट करता रहा ताकि कोई अपना अपने को ना खोएं। मम्मी के जाने के बाद घर की कई जिम्मेदारियां भी थी इसलिए पेज को कम समय दे पा रहा था अभी वर्तमान में पेज के लिए मेरी टीम और हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं।

सवाल. आपकी किस विडियो पर सबसे ज्यादा लाइक आए हैं

जवाब.2019 से लेकर अब तक इंदौरी ग्राम पेज पर लगभग साढ़े सात हजार वीडियो हमने अपलोड की है। जिसमें अगर बात कंटेंट की और उसके ऊपर लाइक कमेंट की करी जाए तो मैंने किसानों को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था जिस पर 10 मिलीयन व्यू है। इसी के साथ गणेश जी की प्रतिमा का सही ढंग से विसर्जन नहीं होने पर एक वीडियो बनाया था जिसको भी लोगों ने काफी देखा था वही अन्य वीडियो पर भी लाखों में व्युज और लाइक आते रहते हैं।

Read More : इंदौर के कई अफसर प्रभावित, DCP क्राइम ब्रांच के पद पर तैनात रहेंगे निमिष अग्रवाल, झोन‌ 2 के डीसीपी होंगे अभिषेक आनंद

सवाल. इंस्टाग्राम पर नाइट और डे की वीडियो में से किस पर ज्यादा व्यू आते हैं

जवाब.मेरा ऐसा मानना है कि लोगों में गलतफहमी है कि नाइट व्यू वाली वीडियो पर ज्यादा व्यूज और लाइक आते हैं। मैं इसे बिल्कुल गलत मानता हूं अगर आपका कंटेंट अच्छा हो तो डे और नाईट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वीडियो को अगर वाकई में वायरल करना है तो कंटेंट का चुनाव सोच समझ कर करना बेहद जरूरी है। कुछ वीडियो में क्वालिटी ठीक नहीं होने के बाद भी वह वायरल हो जाती है उसका एक यह भी कारण है कि वह लोगों पर सोशल इंपैक्ट करती है।

सवाल. अपनी वीडियो में शहर की किन किन चीजों को शामिल करते है

जवाब.मैने जब से पेज बनाया है तब से लेकर आज तक इस बात पर फोकस रखता हूं की कंटेंट इंदौर से संबंधित ही हो जिसमें इंदौर की सांस्कृतिक, प्राकृतिक, धार्मिक और रियासत कालीन धरोहर का समावेश होता है। इसी के साथ इंदौर के खानपान यहां के कल्चर के बारे में पोस्ट करता हूं। कई बार शहर में ट्रैफिक को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम, सरकार की जनता से अपील, जनता की मदद के लिए पोस्ट और अन्य सामग्री अपने पेज पर डालता हूं

सवाल. अपने पेज पर रोजाना कितनी और किस प्रकार की विडियो डालने का लक्ष्य रखते हैं।

जवाब.रोजाना सुबह उठकर हमारी टीम का यह लक्ष्य होता है कि सात से आठ पोस्ट हमारे पेज पर की जाए जिसमें तीन से चार वीडियो और तीन से चार इंफॉर्मेशन से संबंधित पोस्ट होती है। हमारी टीम और हम मिलकर यह तय करते हैं कि सुबह किस तरह का कंटेंट अपने पेज पर अपलोड करना है। जिसमें वीडियो की क्वालिटी, एंगल और कंटेंट पर खास ध्यान दिया जाता है वीडियो बनने के बाद उनमें एडिटिंग और अन्य कार्य भी किया जाता है। इसी के साथ इंफॉर्मेशन मिलने पर उसे पोस्ट करने से पहले उसके ऊपर जांच पड़ताल भी की जाती है तब जाकर पेज पर अपलोड किया जाता है। वीडियोस और कंटेंट को क्रिएट करने में ज्यादातर फोन का इस्तेमाल किया जाता है कभी कभार शहर में कोई बड़ा इवेंट होने पर ड्रोन कैमरा और अन्य प्रकार की इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते हैं।