Aishwarya Rai स्टारर PS2 ने Salman Khan की फिल्म KKBKKJ को दी कड़ी मात, पहले ही दिन में की इतनी कमाई, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

Simran Vaidya
Published on:

यहां आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा जगत में इस ईयर कई सारी तो ऐसी मूवीज थिएटर पर रिलीज हुई हैं जिन्होंने बंपर कमाई की है और साथ ही ऐसी भी कई सारी फिल्मों ने थिएटर में दस्तक दी हैं। जिनसे फैंस को काफी हद तक अपेक्षाएं थी लेकिन वे फ़िल्में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस दूसरी श्रेणी में बॉलीवुड की जान और सबके ‘भाईजान’ सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) भी मौजूद है जिससे आशा तो काफी ज्यादा थी लेकिन ये देशों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। साथ ही साथ फिल्म को काफी ज्यादा बेकार रिव्यूज भी मिले। सुपर स्टार सलमान की फिल्म की रिलीज के कुछ समय पश्चात ही उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की मूवी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के एक ही दिन के भीतर इस फिल्म ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आंकड़े में काफी पीछे छोड़ दिया है…

kisi ka bhai kisi ki jaan box office collection day 8 salman khan film aishwarya  rai ponniyin selvan 2 earning dvy | Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection:  सलमान की फिल्म

Aishwarya की PS2 ने Salman की KKBKKJ को छोड़ा पीछे!

 

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय की रिसेंटली रिलीज ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक दिन पूर्ण हो चुका है और इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिव्यू(PS2 Box Office Collection) सामने आ गया है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में रिलीज PS2 ने फर्स्ट डे के कलेक्शन के मामले में सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को पीछे पछाड़ दिया है। फिल्म ने समस्त भाषाओं में पहले दिन में कितना कलेक्शन किया है, आइए जानते हैं।

Salman Khan Film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Already In Bad Condition Today Aishwarya  Rai Will Increase Bhaijaans Trouble Ponniyin Selvan 2 Released | Salman Khan  का पहले से बुरा हाल,

Also Read – किसानों के लिए खुशखबरी, फसल बीमा स्कीम का भी मिलेगा फायदा, CM ने अकाउंट में डाली 160 करोड़ रूपए की सहायता राशि

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पहले दिन में की इतनी कमाई

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) ने भारत में फर्स्ट डे 32 करोड़ रूपए की अर्निंग की है जिसमें तमिल, हिन्दी और मलयालम भाषाओं के कलेक्शन भी सम्मिलित है। आपको बता दें कि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन में 15.81 करोड़ रूपए कमाए (KKBKKJ Box Office Collection Day 1) थे।

 

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को इस वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म कहा जा सकता है क्योंकि इससे अधिक अब तक सिर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर ‘पठान’ (Pathaan) ने कमाए थे; पठान की पहली दिन की कमाई 57 करोड़ रूपए थी। आपको बता दें कि मणि रत्नम (Mani Ratnam) की ‘पीएस2’ ने अपने पहले पार्ट, ‘पीएस1’ (PS1) को भी पीछे छोड़ दिया है।

Ponniyin Selvan 2: सलमान खान की फिल्म पर ऐश्वर्या की 'पीएस 2' भारी, पहले ही  दिन की ताबड़तोड़ कमाई | Ponniyin Selvan 2 Aishwarya's Film Heavy On Salman  Khan's Film Know First

आशा की जा रही है कि आगामी दिनों में भी ऐश्वर्या की इस फिल्म की अर्निंग ताबड़ तोड़ होगी। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ इस फिल्म में तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), विक्रम (Vikram), कारथी (Karthi) और जयम रवि (Jayam Ravi) ने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया हैं। फिल्म में और भी कई सारे एक्टर्स हैं।