इंदौर के कई अफसर प्रभावित, DCP क्राइम ब्रांच के पद पर तैनात रहेंगे निमिष अग्रवाल, झोन‌ 2 के डीसीपी होंगे अभिषेक आनंद

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आर्थिक राजधानी इंदौर के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। गृह मंत्रालय ने डीसीपी क्राइम ब्रांच के पद पर तैनात निमिष अग्रवाल के तबादला आदेश पर रोक लगा दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 25 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किया गया था कि अग्रवाल का तबादला पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर के पद पर किया गया है। लेकिन आज यानी शनिवार को नया आदेश जारी किया गया है।

Also Read – खत्म हुई सिम कार्ड की जरूरत! अब बिना सिम कर पाएंगे बात, इस तरह एक्टिवेट करें eSIM

नए आदेश के मुताबिक, उन्हें डीसीपी क्राइम ब्रांच के पद पर ही यथावत रखा गया है। इसके साथ ही फर्स्ट बटालियन के कमांडेंट सूरज वर्मा को बनाया गया है। झोन‌ 2 के डीसीपी अभिषेक आनंद होंगे। इसके साथ ही मनीष खत्री को भिंड का नया एसपी बनाया गया है। शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना का नया एसपी बनाए गया है।