खत्म हुई सिम कार्ड की जरूरत! अब बिना सिम कर पाएंगे बात, इस तरह एक्टिवेट करें eSIM

Share on:

नई दिल्ली। आज के समय में मोबाइल फोन का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है पहले जहां 10 में से एक इंसान के पास मोबाइल फोन हुआ करता था। लेकिन आज एक ही इंसान के पास दो-दो मोबाइल फोन देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में सिम की उपयोगिता महत्वपूर्ण है। आज देश में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं। जिनके करोड़ों यूजर्स है जो कि उनकी सर्विस का उपयोग करते हैं।

हालांकि कम्युनिकेशन से जुड़े रहने के लिए सिम कार्ड का होना अनिवार्य रहता है जो कि आपको नंबर प्रोवाइड करता है, जिसके माध्यम से ही आप कॉल लगा सकते हैं और नेट चला सकते हैं। लेकिन आज हम आपको eSIM के बारे में बताने जा रहे हैं जिस की उपयोगिता देश में तेजी से बढ़ती जा रही है लोग फिजिकल सिम की वजह eSIM का उपयोग करना पसंद कर रहे हैं।

आज देश में Airtel, Jio, और VI eSIM की सर्विस दे रही हैं। लेकिन यह तब संभव है जब आपका मोबाइल फोन eSIM को सपोर्ट करता हो। चलो आज हम आपको आपकी फिजिकल सिम को eSIM मैं कन्वर्ट करने की प्रोसेस बताते हैं। हालांकि आपको Airtel, Jio, और VI तीनों ऑपरेटर यह सर्विस देते हैं। लेकिन हम jio के माध्यम से आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं।

Also Read – पहलवानों के धरने के बीच WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, कहा- अपराधी बनकर नहीं दूंगा इस्तीफा

इस तरह jio को eSIM में चेंज करें

  • पहले jio की वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी प्राप्त करे की आपका फोन Jio eSIM को सपोर्ट करता है।
  • इसके बाद अपना IMEI और EID नंबर चेक करने के लिए अबाउट पर टैप करें।
  • इसके बाद अब एक एक्टिव Jio सिम वाले अपने Android डिवाइस से GETESIM 32 अंकों का EID 15 अंकों का IMEI 199 पर एसएमएस भेजें।
  • आपको 19 अंकों का eSIM नंबर और आपका eSIM प्रोफाइल कॉन्फिगरेशन डिटेल्स रिसीव होंगी।
  • अब फिर से 199 पर एक SMS करना होगा। ये मैसेज होगा- SIMCHG 19 अंक eSIM नंबर
  • इतना करने के बाद आपको 2 घंटे के बाद eSIM प्रोसेसिंग की जानकारी मिलेगी।
  • मैसेज मिलने के बाद 183 पर ‘1’ भेजकर इसकी पुष्टि करें।
  • अब आपको अपने Jio नंबर पर एक कॉल आएगी जो आपसे अपना 19 अंकों का eSIM नंबर शेयर करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपको तुरंत ही अपने नए eSIM की पुष्टि के लिए एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।