Akshay Kumar दिखाएंगे PM Modi को ‘पृथ्वीराज’, कहा- ‘मैं होता कौन हूं…’

Share on:

बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। 3 जून, 2022 को फिल्म थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म की जब घोषणा हुई थी उसके बाद से ही फिल्म को लेकर तरह-तरह के विवाद हो रहे थे लेकिन इन सभी विवादों के बाद आखिर में फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर अक्षय कुमार ने कहा कि वह पृथ्वीराज को स्कूल के सिलेबस (Syllabus) का हिस्सा बनाने के लिए सरकार से निवेदन करेंगे।

अक्षय कुमार दिखाएंगे पीएम मोदी को फिल्म

अक्षय कुमार ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि स्कूल के विद्यार्थी हमारे देश की हिस्ट्री को जाने और क्या ऐसे हादसे हुए थे जिसकी वजह से आज हम यहां है। इसके बाद अक्षय कुमार से पूछा गया कि वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कि उनके ‘करीबी दोस्त’ है उनको यह फिल्म दिखाएंगे। इस बात पर अक्षय कुमार हंसते होते कहते है कि उनको अगर फिल्म देखना होगी तो वो वैसे भी देख ही लेंगे। अक्षय कुमार ने आगे कहा – ‘ मैं क्या दिखाऊंगा उनको, अगर वह देखना चाहते है तो अपने आप ही देख लेंगे। मैं होता कौन हूं दिखाने वाला।’

Also Read – Akshay Kumar की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर देखकर हैरान हो गए लोग, फैंस बोले आउटस्टैंडिंग

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्टोरी

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी और साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुई तराइन की लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म में मेन लीड रोल अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर निभा रहें है और इनके साथ ही सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का रोल अक्षय कुमार निभा रहे है और राजकुमारी संयोगिता का मानुषी छिल्लर निभा रही है।

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के बाद अक्षय कुमार ‘ओएमजी 2’, ‘राम सेतु’, ‘मिशन सिंड्रेला’ ‘रक्षा बंधन’, और ‘सेल्फी’ में काम करेंगे।

Also Read- Akshay Kumar को Kareena Kapoor ने Kiss करने से किया इनकार, यह है बड़ी वजह