विदिशा में बागेश्वर धाम सरकार की 7 दिन की भागवत कथा चल रही है। यह कथा 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार चल रहा हैं। दरबार में अभी तक कई बीजेपी नेता शिरकत कर चुके हैं। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दो महीनों में बागेश्वर सरकार के दरबार में आ चुके हैं। वहीं, यहां बीजेपी से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, सीधी की सांसद रीति पाठक, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, मध्यप्रदेश में गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग और हरदीप सिंह डंग इस दरबार का हिस्सा रहें। कुछ महीने बाद ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का डंका बजने को है, इसलिए भी कही न कही बागेश्वर धाम सरकार के दरबार नेताओं का जमावड़ा हो रहा हैं।
वहीं, आपको बता दें कि सीएम शिवराज बाबा बागेश्वर सरकार के दरबार में पिछले दो महीनों में दूसरी बार पहुंचे है। दरबार पहुंचकर सीएम शिवराज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को शॉल और श्रीफल भेंट करके आशीर्वाद लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने भक्तिमय होकर ‘राम भजन सुखदाई भजो रे मेरेे भाई’ गाकर सभी को अपना धार्मिक रंग दिखाया।
सीएम शिवराज ने न सिर्फ भजन गाया बल्कि एक कथा भी सुनाई। उस कथा में राम सेवक हनुमान मोती की माला तोड़कर हर एक मोती में भगवान राम और माता सीता का चेहरा देखने का प्रयास करते हैं।
Also read – लोकसभा चुनाव : विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार और राहुल गांधी की अहम बैठक, जल्द बड़े स्तर पर मीटिंग संभव
वहीं, आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर बीते कुछ समय से सभी के बीच बहुत लोकप्रिय हुए है। पिछले महीनों न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बाबा की लोकप्रियता बढ़ती नजर आ रही है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवराज सिंह जैसे कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां बाबा के दरबार में हाजिरी देते नजर आएं। बीजेपी ही नही कांग्रेस से मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सहित कई पूर्व कांग्रेस मंत्री भी इस दिव्य दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंच चुके हैं।