SP के बाद अब झाबुआ कलेक्टर पर भी निकला CM शिवराज का गुस्सा, किया निलंबित, नई collector बनी रजनी सिंह

Shivani Rathore
Published on:

मारपीट की शिकायत करने वाले छात्र से फोन पर अभद्र तरिके से बात करने वाले झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी (Arvind Tiwari) को कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया था। ताजा जानकारी के अनुसार अब झाबुआ जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा पर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान का गुस्सा फूटा है और सीएम ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निलंबन के भी निर्देश जारी कर दिए, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया ।

Also Read-Government Jobs : सरकारी बैंकों में निकलने वाली है बम्पर भर्तियां, कल होगी वित्त मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक

सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर शिकायतें मिल रही थी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झाबुआ जिले में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर नहीं मिलने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा के निलंबन के निर्देश जारी किया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।

Also Read-Haryana के सुपारी किलर संदीप बिश्नोई की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग की दुश्मन गैंग ने ली वारदात की जिम्मेदारी

इंदौर की अपर आयुक्त (राजस्व) रजनी सिंह बनी झाबुआ की कलेक्टर

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निलंबन के बाद इंदौर की अपर आयुक्त (राजस्व) रजनी सिंह बनी झाबुआ की कलेक्टर बनी हैं। वही झाबुआ के निलंबित पूर्व कलेक्टर सोमेश मिश्रा को मध्य प्रदेश शासन में उपसचिव बनाया गया है।