ममता बनर्जी के नामांकन दर्ज करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने साधा निशाना, कहीं ये बात

Rishabh
Published on:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सियासी बिगुल छिड़ चुका है, आज TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कई दिनों से चल रही इस सियासी जंग को लेकर ममता ने आज शिवरात्रि के एक दिन पहले अपने नामांकन दर्ज किया है, जिसके साथ ही नामांकन से पहले ममता दीदी ने भगवान शिव की पूजा भी की है।

बता दें कि आज ममता बनर्जी ने शिव मंदिर में पूजा करने के बाद ही हल्दिया में पदयात्रा निकाली है, जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दर्ज कराया है। साथ ही नंदीग्राम से ममता बनर्जी के विपक्ष में बीजेपी की और से प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने भी नंदीग्राम पहुंचकर अपने चुनाव कार्यालय का भी उद्घटान किया है।

आज बुधवार के दिन दोपहर 3ः30 बजे ममता बनर्जी ने नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्रिया कहते हुए कहां कि “कल उनकी पार्टी मैनिफेस्टो जारी कर रही है और हम जीतेंगे”

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना-
ममता बनर्जी के नामांकन दर्ज करने बाद ही बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु ने TMC प्रमुख शुभेंदु अधिकारी पर अपना निशाना साधा है, शुभेंदु का कहना है कि-“ममता डरती हैं और उनकी राजनीति अब पलट गई है और यही कारण है कि वह गलत हिंदू मंत्र का जाप कर रही हैं, वह नंदीग्राम में एक अतिथि के रूप में यहां रह रही हैं, वह हमेशा प्रधानमंत्री को एक बाहरी कहती हैं, इस कारण नंदीग्राम के लोग अब कह रहे हैं कि वह भी एक बाहरी हैं।”

आगे उन्होंने कहा कि-‘यह एक राजनीतिक लड़ाई है. बीजेपी इस सीट को भारी अंतर से जीतेगी. ममता पांच साल बाद यहां आई हैं, वह पूरी तरह से अवसरवादी हैं, वो उन अफसरों का प्रमोशन कर रही हैं जिनके तार नरसंहार से जुड़े थे।’ मिली जानकारी के अनुसार शुभेंदु 12 मार्च को अपना नामांकन दर्ज कर सकते है। इस नामांकन में शुभेंदु के साथ स्मृति इरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों के मौजूद रहने की उम्मीद है।