चुनाव हारने के बाद कमलनाथ ने दिल्ली में की खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात

Deepak Meena
Published on:

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को चार राज्यों में हर का सामना करना पड़ा है, लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश में परिणाम देखने को मिले हैं। इसमें सभी को चौंका दिया है। मध्यप्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस पार्टी अपनी जीत की उम्मीद लगाए हुए बैठी हुई थी। लेकिन जिस तरह से परिणाम सामने आए हैं।

इसमें सभी को हैरानी में डाल दिया 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को केवल 64 ही सीट मिल पाई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी में 163 सीट जीतकर एक बार फिर मध्यप्रदेश में सरकार बना ली है। चार राज्य में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है।

वहीं बीजेपी में सीएम को बनने को लेकर चर्चा चल रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है। शाम को साढ़े 7 बजे दिल्ली में खरगे के घर पर हुई मुलाकात में संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की। जिस पर आलाकमान ने सहमति जताते हुए नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक काम-काज संभालते रहने को कहा।