नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद सबसे ज्यादा अभिनेत्री कंगना रनौत चर्चे में है। वही, कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी चरम पर है। जिसके चलते, अब हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के एक सांसद ने इस मामले में सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि,” हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ महाराष्ट्र में पिछले दिनों जो व्यवहार हुआ उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रनौत के साथ न सिर्फ वहां दुर्व्यवहार हुआ बल्कि करोड़ों की लागत वाले उनके कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया। सांसद शर्मा ने कहा कि,”शिवाजी के आदर्शों के साथ बाला साहब ठाकरे ने जिस शिव सेना को चलाया, आज वह शिव सेना कांग्रेस सेना बन कर रह गई है।”
बता दे कि, इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते अब, इस विवाद ने राजनितिक रूप ले लिया है।