नई दिल्ली। राम मंदिर की तस्वीर से ही किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को कितना गुरेज है इसका उदाहरण उस वक्त सामने आया जब उन्होंने एक टीवी स्टूडियो में आयोजित डिबेट शो (Debate Show) में तस्वीर देखकर अपना गुस्सा उगल दिया। उन्होंने इतना तक कह दिया कि स्टूडियो हो या फिर डिबेट शो ही क्यों न हो, मंदिर या मस्जिद की बजाय अस्पताल की तस्वीर लगाते तो बेहतर होता।
एंकर से बहस कर डाली
बताया गया है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक टीवी डिबेट शो में बुलाया गया था उन्होंने वहां स्क्रीन पर भगवान राम मंदिर की तस्वीर देखी तो वे अपने गुस्से को काबू में नहीं रख सके। उन्होंने वहां मौजूद एंकर से प्रश्न किया कि आप ये क्या कर रहे है, क्या किसी के कहने से यहां राम मंदिर की तस्वीर लगाई है। टिकैत ने शो में हिस्सा लेने की बजाय पहले ही एंकर से इस मंदिर की तस्वीर वाले मामले में अच्छी खासी बहस कर डाली।
Also Read – अब Aadhar Card को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम, इन वेबसाइट से रहे सावधान
यह था मामला
जानकारी के अनुसार टीवी स्टूडियो में स्क्रीन के उपर किसान का मुख्य मंत्री कौन लिखा हुआ था वहीं इसके नीचे अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीर भी लगी हुई थी। बस फिर क्या था, इसे देखते ही टिकैत भड़क उठे और उन्होंने कहा कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है क्योंकि यह देखकर तो ऐसा ही लगता है कि आपके पास इस तस्वीर को लगाने की मजबूरी है।
गौरतलब है कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन के कारण सुर्खियों में आए थे वहीं वे अपनी बयानबाजी के कारण भी चर्चा में बने हुए है। बता दें कि उन्होंने यह भी कहा था कि यूपी के विधानसभा चुनाव में वोटर्स उन्हीं का पक्ष लेंगे जो किसानों के कल्याण की बात करते है। राम मंदिर की तस्वीर के चक्कर में टिकैत ने डिबेट का मजा किरकिरा कर दिया।
Also Read – MP Panchayat Election : मार्च के बाद मध्यप्रदेश में हो सकते है पंचायत चुनाव