निमाड़ी भगोरिया में जमकर झूमती नजर आई Sara Ali Khan, मेला देखने के लिए बेताब हुए फैंस

Pinal Patidar
Published on:

Luka Chuppi 2 : बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है और इसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म “लुकाछिपी 2” (Luka Chuppi 2). कुछ दिन पहले सारा और विक्की कौशल (Vicky Koushal) मध्यप्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर (Indore) में शूटिंग कर रहे थे। लेकिन अब दोनों मध्यप्रदेश के महेश्वर में शूटिंग कर रहे है। इस दौरान मेले का एक सीन शूट किया जा रहा है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Luka Chuppi-2: खरगोन के महेश्वर में हुई लुकाछिपी-2 की शूटिंग, मेले में भगौरिया नृत्य का लुत्फ उठाते दिखे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Koushal) निमाड़ी भगोरिया में जमकर झूमते हुए नजर आ रहे है। यहां दोनों ने मेले का लुत्फ उठाया। साथ ही मेले में आदिवासी नृत्य शूट किया गया। यह देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

Also Read – Matrimonial Website : ऐसे पता करें मैट्रिमोनियल पर असली प्रोफाइल की पहचान, ये है टिप्स

Luka Chuppi-2: खरगोन के महेश्वर में हुई लुकाछिपी-2 की शूटिंग, मेले में भगौरिया नृत्य का लुत्फ उठाते दिखे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal

वहीं जानकारी के लिए बता दें यहां शूटिंग होने के बाद पूरी टीम मांडू में शूट करेगी। बता दें फिल्म के लिए घाट पर ही मेला लगाया गया। जहां झूले और तरह-तरह की दुकानें लगाई गईं। साथ ही कई लोग रंग-बिरंगे परिधान में नजर आए। इस दौरान फैंस सारा और विक्की की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।

Luka Chuppi-2: खरगोन के महेश्वर में हुई लुकाछिपी-2 की शूटिंग, मेले में भगौरिया नृत्य का लुत्फ उठाते दिखे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal

बता दें फिल्म लुकाछिपी 2 की शूटिंग मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई ऐतिहासिक स्थलों में हो रही है। साथं ही शूटिंग देखने का क्रेज फैंस में काफी नजर आता है। खास बात तो यह है कि महेश्वर (Maheshwar) पहुंचते ही सारा अपनी मां संग अहिल्या घाट के अलावा किला परिसर घूमीं। इसके अलावा बता दें सारा ने महेश्वरी साड़ी के केन्द्र रेवा सोसाइटी का अवलोकन भी किया।

Luka Chuppi-2: खरगोन के महेश्वर में हुई लुकाछिपी-2 की शूटिंग, मेले में भगौरिया नृत्य का लुत्फ उठाते दिखे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal

इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें इंदौर शहर में भी बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi 2) की शूटिंग पिछले करीब 1 महीने से चल रही थी। शूटिंग का क्रेज सारा और विक्की के अलावा फैंस में भी देखने को मिल रहा है।

Luka Chuppi-2: खरगोन के महेश्वर में हुई लुकाछिपी-2 की शूटिंग, मेले में भगौरिया नृत्य का लुत्फ उठाते दिखे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal

हालांकि सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वह अपनी नई-नई तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एंटरटेंन करती रहती हैं। सारा की तस्वीरें जितनी दिलचस्प होती हैं, उतने ही मजेदार होते हैं उन तस्वीरों के कैप्शन होते हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi-2) के अलावा डायरेक्‍टर आनंद एल राय की फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्‍म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष जैसे ऐक्‍टर्स दिखेंगे और फैंस इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews