Indore News : विद्या विजय और सेंट कॉन्वेंट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इंटर स्कूल प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को विद्या विजय स्कूल और सेंट कॉन्वेंट एकेडमी की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। सिका कॉलेज निपानिया के खेल मैदान पर हुए पहले मैच में हायर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 48 रन बनाए।जवाब में विद्या विजय स्कूल की टीम ने 6 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच विद्या विजय स्कूल के गौतम कपूर रहे, उन्होंने हैट्रिक ली। दूसरा मैच कान्वेंट एकेडमी और सिका स्कूल निपानिया के बीच हुआ इसमें कान्वेंट एकेडमी ने जीत दर्ज की।सिका स्कूल निपानिया ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 30 रन बनाए। जवाब में कान्वेंट एकेडमी ने 3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच हरिकिशन रहे, उन्होंने 20 रन बनाए।