Indore News : अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन, 21 कि.ग्रा गांजा किया बरामद

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News): इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा इन अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर अमित तोलानी द्वारा अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा ,अफीम ,चरस आदि के कारोबार में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है  ।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर एम.यू रहमान के के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 07 बदमाशों को पकड़ा गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना तेजाजीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड हेतू अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक13.01.2022 को पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि शिव रेसीडेंसी कालोनी के पास खुले पडे मैदान खंडवा रोड उमरीखेडा इंदौर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा गांजा की पुडिया बनाकर इंदौर शहर में बैचने की फिराक में है ।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाशों को पकडा गया ,जिन्होने अपना नाम मोहन सिंह राजपुत पिता ओंकार सिंह राजपूत उम्र 25 साल नि. 3810 ऋषिनगर वार्ड नं. 15 नसरुल्लागंज जिला सीहोर हाल निवास विराट नगर पालदा इंदौर , सुरेश रायकवार पिता राजेन्द्र रायकवार जाति भोई उम्र 22 साल नि. भोई मोहल्ला बलवाडा खरगोन , संतोष अगलेचा पिता कालूजी अगलेचा जाति सिरवी उम्र 55 साल नि. ग्राम मोरुद थाना मनावर जिला धार , बोंदर सिंह चौहान पिता रेवल सिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 35 साल नि जाम पिपलिया थाना मनावर जिला धार , कनसिंह चौहान पिता पुनिया चौहान जाति भिलाला उम्र 35 साल नि. ग्राम पिपलिया मोटा थाना मनावर जिला धार , मंशाराम सोलंकी पिता मांगीलाल सोलकी जाति भिलाला उम्र 28 साल नि. ग्राम पांजरिया थाना धरमपुरी जिला धार , जीवन रावत पिता बिशन रावत जाति भिलाला उम्र 25 साल नि. ग्राम लछोरा भीकनगांव जिला खरगोन होना बताया ।

उपरोक्त बदमाशों की तलाश लेते उनके कब्जे से कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा लोहे की तराजू ,बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जप्त किया जाकर उनको गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों के आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी एकत्रित की जा रही है तथा आरोपीगणों से शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने व खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ जारी है ।

अब तक की पूछताछ में पाया गया कि उपरोक्त सभी आरोपी गांजा का बडे स्तर पर कार्य करते है ,जो जिला खरगोन व धार के जंगलों से खरीद कर लाकर शहर में अपनी शिनाख्त छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहे है ,जिनसे व्यवसायिक मात्रा का गांजा 21 किलो जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि विकाश शर्मा ,सउनि दिनेश कुमार, प्रआऱ विजेन्द्र , प्रआर देवेन्द्र परिहार आर.नेपालतिवारी ,आर.कृष्णचंद शर्मा ,आर.गोविंदा गाडगे , आर.नारायण यदुवंशी , आऱ.अंकित भदौरिया , आऱ.सौरभ शर्मा ,आर.अरुण , आर.आकाश तथा आर.प्रदीप रावत की सराहनीय भूमिका रही है ।