इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्रजी मोदी की सुरक्षा में जानबूझकर चूक करने के विरोध में भाजपा वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं के द्वारा आज पलासिया चौराहे से रीगल चौराहा, गांधी प्रतिमा तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया गया।
आपने बताया कि जब मा. प्रधानमंत्रीजी पंजाब में रैली के लिए जा रहे थे, तब रास्ते में पंजाब सरकार के इशारे पर अराजकता फैलाने वाले तत्वों के द्वारा मा. प्रधानमंत्रीजी के वाहन को रोककर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। इस घटना की देशवासियों और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोर निंदा की जा रही है।
पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बनाई गई इस मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग भी रखी गई। मानव श्रृंखला मार्ग पर कार्यकर्ताओं के खड़े होने के लिए गोले भी बनाए गए थे, इन गोलों में ही कार्यकर्ता खड़े थे। साथ ही उनके हाथों में बड़े बैनर थे जिस पर “हमारे प्रधानमंत्री -हमारा अभिमान“ लिखा गया था।
मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गणेश गोयल, कमल बाघेला, घनश्याम शेर, बलराम वर्मा, शैलजा मिश्रा, पदमा भोजे, ज्योति तोमर, दीपक जैन टीनू, रितेश तिवारी, मुकेश पंवार, गायत्री गोगडे, सुधीर देड़गे, भारत पारख, कंचन गिदवानी, चंदू शिन्दे, राजेन्द्र राठौर, प्रणव मंडल, सुरेश कुरवाडे, ब्रजेश शुक्ला, विरेन्द्र व्यास, राजेश शर्मा, जीतू यादव सहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।