इंदौर (Indore News) : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। इसी के तहत स्कूली बच्चों को हमारे देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं हमारे देश की आन बान और शान तिरंगे के बारे में जानकारी देने तथा बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में आज दि 08.01.2022 को एसपीसी योजना के अंतर्गत चयनित स्कूल शा.अत्रिदेवी उ.मा.वि. सुदामानगर मे अमृतमहोत्सव के अंतर्गत तिरंगा अभियान मे हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की विस्तृत कहानी, एसपीसी की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में, रिटायर्ड डीएसपी श्री रवि अतरौलिया द्वारा एसपीसी केडेट्स को बताई गई। इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह से उक्त जानकारी को बड़ी ही रुचि लेकर समझा और प्रश्न भी करें। अधिकारियों ने केडेट्स की जिज्ञासा का भी निवारण बड़े ही सहज भाव से किया गया। इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी हेड क्वार्टर श्रीमती सोनी भी केडेट्स से रूबरू हुई और बच्चों को मास्क,और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देते हुए उन्हें साइबर क्राइम, सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी से करने आदि के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही यह भी बताया, कि मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है अतः आप सभी पूरा मन लगाकर पढ़ें और भविष्य में अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। उक्त कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य श्रीमती सुषमा वैश्य, एसपीसी प्रशिक्षक निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद, उपनिरीक्षक शिवम् ठक्कर, सउनि गयेंद्र यादव स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल एसपीसी नोडल श्रीमती सुमन गोडाले द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।
आज ही के दिन आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में एनजीओ दि वर्ल्ड रायर्जिंग फाउंडेशन की फाउंडर सुश्री मरीना शैख़ द्वारा बच्चों को कम्बल का भी वितरण किया गया, जिसके तहत एसपीसी केडेट्स सहित 100 कम्बल बच्चों को प्रदान किए गए l