इंदौर (Indore News) : नगर निगम के उपायुक्त उद्यान पद से प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद श्री कैलाश जोशी को इंदौर के महू वन क्षेत्र का एसडीओ बनाया गया है। श्री जोशी ने सोमवार को चार्ज ले लिया है। वहीं नगर निगम में कैलाश जोशी के जाने के बाद उद्यान विभाग उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार लोकेंद्र सोलंकी उपायुक्त मार्केट विभाग को दिया गया है।
जबकि रजनीश कसेरा के स्थानांतरण के बाद अपर आयुक्त उद्यान का प्रभार वीरभद्र शर्मा अपर आयुक्त लेखा विभाग को दिया गया था। लेकिन आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पल ने हाल ही में उक्त प्रभार वापस लेते हुए स्मार्ट सिटी के सीईओ सीईओ ऋषभ गुप्ता को उद्यान विभाग अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है।