प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में आज बड़ी चूक हुई है। बता दें कि, पंजाब के फिरोजपुर में पीएम की बड़ी रैली होनी थी लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़क पर ही उनके काफिले को रोक दिया। जिसके बाद पीएम मोदी इस घटना से खासा नाराज हो गए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जन-जन के नेता हैं। पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री जी की सौगातें से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 5, 2022
इसके बाद एमपी के सीएम ने अपना बयान देते हुआ कहा है कि देश की करोड़ों करोड़ जनता का आशीर्वाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। भगवान को धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है। वरना कांग्रेस, कांग्रेस सरकार और गांधी परिवार ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया गया, वो इस देश में पहले कभी नहीं हुआ।
उन्होंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा की जबावदारी राज्य सरकार की थी। ये प्रधानमंत्री जी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है, ये तो राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। क्या कांग्रेस,कांग्रेस की सरकार, गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है की प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा से खेल जाए। यह आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिये कभी कांग्रेस को माफ नही करेगी।