MP Weather: बादलों से घिरा मध्यप्रदेश, इन जिलों में बारिश के आसार

Mohit
Published on:
rain

भोपाल: ठंडी और सर्द हवाओं का रुख उत्तर की ओर बना हुआ है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में रात के तापमान में काफी गिरावट होने लगी है. मौसम विभाग ने कई जिलों को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक रात के तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है. साथ ही बारिश भी हो सकती है.

वहीं, शुक्रवार को गुना, ग्वालियर, सिवनी, रायसेन, धार में सबसे कम तापमान यानी सात डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर सागर, धार, उज्जैन, में तीव्र शीतल दिन रहा. टीकमगढ़, भोपाल, मंडला, सिवनी, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम के अलावा छतरपुर जिले में नौगांव एवं खजुराहो में शीतल दिन रहा.