इंदौर(Indore News): कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में राशन की कालाबाजारी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर द्वारा बताया गया कि गत दिवस तलावली चाँदा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की जांच खाद्य विभाग के अमले द्वारा की गई।
जांच में दुकान में गेहूं, बाजरा, केरोसिन का स्टॉक कम पाया गया तथा माह अक्टूबर एवं नवंबर में पीएमजीकेएवाय योजना के खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितताएं किया जाना पाया गया। सम्पूर्ण जांच उपरांत दुकान के विक्रेता हरीश सोलंकी, सहायक अमित कलसी, संस्था भानगढ़ आपूर्ति स्टोर के सदस्य राजेन्द्र चौकसे एवं ऑटो चालक सलीम खान के विरुद्ध पुलिस थाना लसूड़िया में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 की धारा 3/7 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई।