Bhopal : हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत, सामने आए 19 नए मामले

Ayushi
Updated on:
Gujarat Corona

Bhopal : भोपाल में आज करीब 15 दिन बाद हमीदिया अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति होशंगाबाद का रहने वाला था। उसका इस अस्पताल में बीते 6 दिनों से इलाज चल रहा था। लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गई। इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को कोरोना के अलावा लिवर संबंधी बीमारी भी थी।

उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटव आने के बाद उसे हमीदिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था‌। उसे कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी थीं। जानकारी के मुताबिक, अब तक होशंगाबाद के 131 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं। करीब 15 दिन पहले चिरायु अस्पताल में एक महिला की मौत हुई थी। वहीं बीते दिन को एक मरीज की मौत हुई है।