MP News : विदेश से भोपाल आई 3 छात्रा संक्रमित, किया है होम आइसोलेट

Ayushi
Published on:
corona virus

MP News : यूके से आई 19 साल की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई। बताया जा रहा है कि इस छात्रा को अस्पताल की बजाए घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। लेकिन सीएम शिवराज ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए मरीजों को अस्पताल में रखने को कहा है। हालांकि मरीज को कोई भी लक्षण नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, 15 से 19 दिसंबर के बीच तीन लड़कियां विदेश से आने क बाद कोरोना पाजिटिव पाई गई है। कहा जा रहा है कि इसमें से 22 साल की लड़की यूएसए और 15 साल की यूएई, 19 साल की यूके से आई है। तीनो को अभी आइसोलशन में रखा गया है। बता दे, ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए।

अब तक मिले कोरोना के 15 मरीज –

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 15 मरीज मिले हैं। जिसमे 6 इंदौर, 5 भोपाल, 3 सागर और 1 मरीज सिवनी में मिला है। इसके अलावा अब तक सक्रिय मरीजोें की संख्या अब 181 है। 59,095 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रविवार को भोपाल में 4539 सैंपल की जांच में आठ मरीज मिले हैंं। भोपाल में 62 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 32 अस्पतालों में हैं।