Ujjain News: महाकाल की भस्म आरती में घुसा मुस्लिम युवक, फर्जी ID लेकर किया था प्रवेश

Mohit
Published on:
ujjain

उज्जैन: उज्जैन के महाकाल मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज सुबह करीब चार बजे भस्म आरती के दौरान मंदिर के कर्मचारियों ने एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ लिया था. जानकारी के अनुसार, मुस्लिम युवक मोहम्मद ने अभिषेक के नाम की आईडी लेकर आरती करने मंदिर में पहुंचा था.

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि, “बुधवार तड़के करीब 4 बजे मंदिर कर्मचारियों ने सूचना दी थी कि मंदिर में एक मुस्लिम युवक मोहम्मद यूनुस निवासी लखनऊ खुशबू यादव नाम की लड़की के साथ भस्म आरती करने के लिए घुस गया है.”

सीएसपी शुक्ला का इस मामले पर कहना है कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मोहम्मद ने पुलिस से कहा कि खुशबू ही अभिषेक नामक युवक की आईडी लेकर आई थी, जिसे उसने भस्म आरती की परमिशन के लिए उपयोग किया था.