इंदौर (Indore News) : अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी ने बताया कि बिगत सप्ताह आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा साउथ तोड़ा के निरीक्षण के दौरान जवाहर मार्ग पुल के पास साउथ तोडा के लेफ्ट टर्न में बाधक गेट व मकान तथा 2 चार मंजिला भवनों को हटाकर सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में निगम रिमूव्हल विभाग के माध्यम से लेफ्ट टर्न एब सड़क निर्माण में बाधक सरंचना को हटाने की कार्यवाही की गई। सड़क चौड़ाई में बाधक 2 चार मंजिला भवन के बाधक 13 परिवारो को अन्यंत्र स्थान पर विस्थापित किया गया। तथा दो दिन म में उक्त भवनो को हटा दिया जाएगा।