Mouni Roy की इन तस्वीरों ने फिर उड़ाए फैंस के होश, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचाई सनसनी

Pinal Patidar
Published on:
Mouni Roy

Mouni Roy : टीवी की बहुत ही ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाने में लगी हुई हैं और उनके पास कई फ़िल्में भी हैं। ऐसे में वह दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मौनी अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं और मौनी की स्टाइल के तो हर कोई दीवाने हैं। मौनी को एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। वे अपने इंस्टाग्राम पर फैशन का जलवा दिखाती रहती हैं।

ये भी पढ़े: हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट ने किया हैरान, भारत में बढ़ा भूख का संकट

Mouni played muse to the designer house Raw Mango and chose a lehenga from the designer’s wardrobe. Raw Mango is known for their offbeat designs of women traditional apparels. (Instagram/@imouniroy)

अभी हाल ही में मौना (Mouni Roy) ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपको बता दे, सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने फैंस की सांसें रोक दी हैं। जिसमें वह व्हाइट क्रीम कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने रॉ मैंगो के डिजाइनर हाउस का डिजाइनर लहंगा पहना है। शिमरी व्हाइट क्रीम लहंगे के साथ लॉन्ग स्लीव्स का ब्लाउज पहना है और इसके दुपट्टे में कढ़ाई की गई है।

In the cream white lehenga, Mouni looked absolutely stunning. The lehenga consisted of a shimmery cream white long-sleeved blouse and a flowy skirt, teamed with an embroidered dupatta.(Instagram/@imouniroy)

इस क्रीम कलर के लहंगे में मौनी कमाल की लग रही हैं। मौनी ने इस लहंगे के साथ बालों को कर्ल करते हुए खुला छोड़ा है। एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स, बैंगल्स, चोकर और नेकलेस कैरी किया है। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ लाइट मेकअप किया है। न्यूड आईशैडो, हल्की पिंक लिपस्टिक, मस्कारा, चीक्स को हाइलाइट किया है।

Mouni Roy is making her Instagram family drool like anything. As we arrive to the middle of the festive week of Navratri, Mouni Roy is setting major festive vibes with her pictures from her recent fashion photoshoot. The actor is awaiting the release of her upcoming film Jodaa, and the promotions are on in full swing. For Tuesday’s promotions, Mouni opted for an ethnic look and it is making her look right out of a dream sequence.(Instagram/@imouniroy)

बता दें मौनी का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिनका हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है। मौनी (Mouni Roy) के वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी के अलावा वह बॉलीवुड में भी काफी एक्टिव हैं। जल्द ही उन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा मौनी नागिन 1, नागिन 2 और नागिन 3 में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews