Indore News: जिला मुख्यालय में स्वीकृत किया गया कन्या शिक्षा परिसर, मिलेंगी ये सुविधाएं

Suruchi
Published on:

इंदौर: इंदौर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि जिला मुख्यालय में शासन स्तर से नवीन कन्या शिक्षा परिसर स्वीकृत किया गया है जिसके फलस्वरूप इन्दौर नगर पालिका निगम सीमा या इसके आसपास के क्षेत्र में कन्या शिक्षा परिसर के संचालन हेतु किराये के भवन की आवश्यकता है। भवन में कक्षाओं के संचालन हेतु 04 कक्ष, छात्राओं के आवास हेतु 10 कक्ष, प्रयोगशाला (लेब) हेतु 01 कक्ष, लाईब्रेरी हेतु 01 कक्ष, स्टाफ हेतु 01 कक्ष, प्राचार्य हेतु 01 कक्ष, अधीक्षिका आवास, चौकीदार आवास, 10 बाथरूम, 10 शौचालय, 01 रसोई कक्ष, कार्यालय हेतु 1 कक्ष, डायनिंग हॉल, स्थाई विद्युत व्यवस्था, पेयजल उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता निरन्तर रहें तथा छात्राओं के खेलने हेतु प्लेग्राउण्ड आदि सुविधाऐं अपेक्षित है।

उक्त निर्धारित मापदंड पूरे करने वाले मकान मालिक अपना आवेदन मय दस्तावेजों (भूमि नक्शा / नजरी नक्शा, खसरा, रजिस्ट्री दस्तावेज) के साथ 18 अक्टूबर 2021 तक कार्यालय कलेक्टर (जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग) इन्दौर द्वितीय तल कक्ष क्रमांक-215 में जमा करा सकते हैं। उपरोक्त भवन के चयन हेतु छात्राओं की सुविधा एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गठित समिति का निर्णय अन्तिम होगा।