एमपी में हाल ही में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन की भर्ती निकली है। इसको लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के 129 पदों पर भर्ती होगी। बता दे, आवेदन प्रक्रिया पांच अक्टूबर से शुरू होगी जो 4 नवंबर तक चलेगी।
जानकारी के मुताबिक, वेटनरी सर्जन पद की योग्यता वाले उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद के लिए योग्यता वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री मांगी गई है। उम्र की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लेकिन आरक्षित वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
बता दे, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन भर्ती के नोटिफिकेशन में कहा है कि वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री के साथ स्थाई रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है। साथ ही मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन जरूरी है। अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के साथ एमपी ऑनलाइन पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पशु चिकित्सा सहायक सर्जन की वैकेंसी का विवरण –
कुल वैकेंसी- 129
अनारक्षित वर्ग- 25 पद
एससी- 12 पद
एसटी- 63 पद
ओबीसी- 21 पद
एमपी की मूल निवासी महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें –
अनारक्षित वर्ग- 08
एससी- 04
एसटी- 21
ओबीसी- 07
इडब्लूएस- 03
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद पर सैलरी- 15600-39100 रुपये ग्रेड पे और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य भत्ते भी मिलेंगे।