नई दिल्ली : जनवरी 2008 मैं 505 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के 90 गांव निगम सीमा बिस्तर के लिए मास्टर प्लान 2021 लागु किया गया । इस निवेश क्षेत्र मैं 35 लाख जनसंख्या के लिए जिने योग्य विकास कि परिकल्पना लेकर जलाशय, हरित क्षेत्र, उघौग, व्यापार, आवासीय क्षेत्र निर्धारित किया गया था । इसी आधार पर सड़क, विजली, पानी, सिवरेज, वर्षों जल निकासी, सफाई, यातायात व्यवस्था का प्रबंध निगम को करना था ।
2014 मैं 11+8 गांव पुर्व कि निगम सीमा में 29 गांव जोड़कर कुल 48 गांव 276 वर्ग किलोमीटर विस्तारित सीमा बना दी । शेष 42 गांव 229 वर्ग किलोमीटर छोड़ दिये गये ।
पुर्व कि उल्लेखित निगम सीमा मैं 8 गांव का गजट नोटिफिकेशन नहीं किया गया है । मास्टर प्लान 2021 कि सीमा 8 जनवरी 2021 को समाप्त हो चुकी है। दौष पुर्ण कार्यवाही के कारण मास्टर प्लान 505 कि जगह 276 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कि जनसंख्या 35 लाख पर कर गयी है। परिणाम एक एक कर योजनाएं असफल हो रहीं हैं।
किशोर दीपक कोडवानी 9827440080।
Cause List INDORE: DT 22-09-21 Case No. WP 477/13 ,(M-38) Court 3