Shocking News: बेंगलुरु में सनसनीखेज घटना, नवजात सहित पूरा परिवार मिला मृत

Ayushi
Published on:
Shocking News

Shocking News: बेंगलुरु के ब्यादरहल्ली इलाके में स्थित एक घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाश बेहद खराब हालत में मिली हैं। जब ये मामला सामने आया तो सभी लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उन्होंने पाया कि चार वयस्कों के शव अलग-अलग कमरों में फांसी पर लटके हुए थे। वहीं 9 महीने के एक बच्चे की लाश बिस्तर पर थी। पुलिस भी ऐसी हालत देख दंग रह गई।

जानकारी के मुताबिक, ये दावा किया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों की आत्महत्या के बाद बच्चे की मौत भूख के चलते हुई है। दरअसल, ऐसा ही एक मामला 2018 में दिल्ली के बुराड़ी से सामने आया था। यहां करीब एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी। अब ऐसा ही मामला बेंगलुरु के ब्यादरहल्ली इलाके से सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

Shocking News

मृतकों की पहचान भारती (51), सिंचन (34), सिंधुरानी (31) और मधुसागर (25) के रूप में हुई है। इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शुक्रवार को जब वे घर में दाखिल हुए तो उन्होंने घर के सदस्यों को फांसी पर लटके हुए पाया। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते सदस्यों ने अपना जीवन अंत कर लिया। दरअसल, आशंका है कि परिवार की मौत करीब 4 दिन पहले हुई है।

ये भी पढ़े: आज से शुरू Char Dham Yatra, जानें पूरी गाइडलाइन
वहीं बेंगलुरु पश्चिम के डीसीपी संजीव पाटिल ने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब घर के मालिक हालेगिरी शंकर तीन-चार दिनों के बाद घर पहुंचे थे। उन्होंने जानकारी दी कि बीते दो-तीन दिनों से कोई भी उनका कॉल नहीं उठा रहा था. जब वह घर पहुंचे, घर में ताला लगा पाया। पाटिल ने आगे बताया कि पुलिस को जानकारी दी गई और दरवाजा तोड़ा गया। आगे उन्होंने कहा है कि घर में प्रवेश के करने पर चार वयस्कों की शरीर अलग-अलग कमरों में सीलिंग से लटके पाए गए और बच्चा बिस्तर पर मृत मिला।

आगे उन्होंने जानकारी दी कि ढाई साल की बच्ची को घर से बचाया गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बता दे, पाटिल ने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लेबोरटरी को तलब किया गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि भारती, शंकर की पत्नी है और अन्य तीन वयस्क उनके बच्चे हैं। 9 महीने का बच्चा और ढाई साल की बच्ची भारती और शंकर के पोते-पोती हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews