मलाइका अरोड़ा ने जबरदस्त अंदाज से चुराया फैंस के दिलों का चैन, देखे ‘हॉटशॉट’ तस्वीरें

Pinal Patidar
Published on:
Malaika Arora

मुंबई: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट स्टार में से एक हैं। 47 की उम्र में भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है और हर बार उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है। वह बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर देती नजर आती है। वह फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ फैशनिस्टा भी हैं। मलाइका की ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा हैं।

Malaika Arora oozes oomph in the stylish ensemble.

तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर्पल कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में मलाइका हुस्न के जलवे दिखा रही हैं। उन्होंने नेक में एक गोल्डन रिंग पहनी है बालों को खुला रखा है। होठों पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ड्रेस के मैचिंग कलर की लिपस्टिक लगाई है जो कि काफी खूबसूरत लग रही है।

Malaika Arora oozes oomph in the cleavage-baring outfit.

लाइट मेकअप और आंखों पर हाईलाइटर लगाकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी खूबसूरत नजर आई हैं। हाथ में उन्होंने एक काफी डिजाइनर बैक कैरी किया है जो कि इस आउटफिट पर जंच रहा है। बता दें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी हसीन अदाओं से लोगों का मन मोह लेती हैं।

<a href='https://www.news18.com/photogallery/movies/malaika-arora-flaunts-toned-body-in-sports-bra-and-shorts-check-out-her-sexy-pictures-4181774.html'>Malaika Arora</a> goes glam in the shiny jumpsuit.

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो आते ही छा जाती हैं। ऐसा लगता है मानों फैंस को बस उनकी तस्वीरों का ही इंतजार रहता हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जल्द ही ‘सुपर मॉडल ऑफ द इयर’ में नजर आने वाली हैं। शो के ट्रेलर्स में भी वो मिलिंद सोमन के साथ नजर आ चुकी हैं।